#citypostlive जाले : मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जुलुस-ए-मोहम्मदी का आयोजन अलग-अलग गांवो में किया गया। थाना क्षेत्र के जाले, मुरैठा, महुली, करवा आदि गांवो से बुधवार को जुलुस-ए-मोहम्मदी स्थानीय अशरफ नगर स्थित ज्या-ए- मुस्तफा दारुल उलूम के प्रांगण में पीर अकीदत मंद जुटे व मौलाना अब्दुलबासे व अशरफ साहव के मजार से नमाज व फातिहा आता कर वहां से जुलुस-ए-मोहम्मदी, मुफ़्ती मौलाना मोक्तदिर खान की अध्यक्षता में मौलाना मोजक्कीर खान की अगुवाई में निकली। इस जुलुस में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने शांति व सौहार्दपूर्वक जुलुस-ए-मोहम्मदी निकल कर स्थानीय खान मुहल्ला, कसाव मुहल्ला, जेपी चौक, शंकर चौक, महावीर बाजार होते हुए गांधी चौक स्थित चौधरी बाबा के मजार पर पहुंचा। चौधरी बाबा के मजार पर सैकड़ो की संख्या में पहुंच कर अकीयतमंदो लोगो ने फातिया व नमाज पढ़ी। इस मौके पर मदरसा के बच्चे नाते कलाम पेश कर रहे थे। वहीं लोग नारे तकविर अल्ला-हु-अकबर के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर ईस्लामिक झंडे मुसलमानों ने अपने-अपने घर व गली मुहल्ले में इस्लामिक झंडा लगया गया हैं। जुलुस-ए-मोहम्मदी में मान्यता है कि अल्लाह के एक दूत जीबरईल अलैहीस्सलाम ने नबी की आमद पर इस तरह झंडा लगाकर खुशी का इजहार किया था। आयोजन स्थल पर बिजली, पेयजल, लाउड स्पीकर की व्यवस्था समाजिक स्तर पर की गई है। इसी तरह मुरैठा, महुली करवा आदि गांवो में मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Comments are closed.