#citypostlive लहेरियासराय : बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेमकुमार ने आज यहां 3 करोड़ 70 लाख 36 हजार 870 रूपये की लागत से संयुक्त कृषि भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में खाली पडेÞ सभी पद को चार माह के अंदर भर दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों को काम में कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मिथिला का क्षेत्र मखाना, मछली, पान आदि के लिए जाना जाता है। वहीं जमींदार से लेकर बटाईदार तक को समय पर मुआवजा मिल जाय, इसके लिए एक पोर्टल की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर बहादुरपुर के विधायक भोला यादव, एमएलसी अर्जुन सहनी, इंद्रमोहन सिंह, मुरारी मोहन झा, जिलाध्यक्ष हरी सहनी, धर्मशीला गुप्ता आदि मौजूद थे।
Comments are closed.