#citypostlive केवटी : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपने ग्यारह सूत्रीं मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमण कुमार मिश्र ने किया। मांगों में गरीब हितैषी सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब, दलित, महादलित तथा मजदूरों को नहीं मिलने, बंद पड़े सरकारी नलकूपों को शीघ्र चालू करने, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन तथा कन्या विवाह सहायता राशि के लंबित राशि का भुगतान शीघ्र करने आदि मांगे शामिल है। धरनास्थल पर पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष मो0 इजहार खान की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष आर के दत्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के गरीब-मजदूर विरोधी नीति एवं व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सरकारी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत, प्रखंड से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। खासकर बिहार की नीतीश सरकार राज्य में बढ़ते बेरोजगारी, अपराध, महिला उत्पीड़न को रोकने में विफल है। एससी/एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव हीरालाल ने कहा कि गरीब और दलित विरोधी केन्द्र और राज्य सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभा को कारी गामी, हरिशंकर गुप्ता, हेमंत कुमार यादव, गणेश कुमार गुप्ता, चन्देश्वर राम, सुधीर कुमार सुमन, संतोष सहनी, सीताराम राम, गायत्री देवी, रिंकू देवी, इसमत खातून तथा लोकेश नाथ झा आदि ने संबोधित किया।
Read Also
Comments are closed.