#citypostlive जाले : सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के जोगियारा तथा कमतौल रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज व कमतौल को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलेगा। इस रेलखण्ड पर जल्द ही चलेगी एक जोड़ी सवारी गाड़ी। इस आशय की जानकारी जाले के विधायक सह भाजपा के प्रवक्ता जीवेश कुमार ने देते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर बीते शुक्रवार 14 दिसम्बर को समस्तीपुर रेल मंडल के डी.आर.एम रविंद्र कुमार जैन से मिलकर अपने क्षेत्र के रेल संबंधित समस्याओं को लेकर मिले। डीआरएम से विाधायक ने जोगियारा स्टेशन से खेसर गांव को जोड़ने वाली (पिठरिया मोड़) तक सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की। जिसको मंडल रेल प्रबंधक ने स्वीकार कर जल्दी अनापत्ति प्रमाण देने का आश्वासन दिया। विधायक ने जानकारी दी कि जोगियारा तथा कमतौल मे फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य, एक माह में शुरू कर दिया जाएगा। कमतौल स्टेशन को जो पर्यटन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक महत्व रखती है। उसके मॉडल स्टेशन बनाने तथा सौंदर्यीकरण करने की मांग रखी। महाप्रबंधक ने उन्हें जानकारी दिया कि 2 जनवरी को कमतौल का मॉडल तथा सौंदर्यीकरण करने हेतु उसकी निविदा हो जायेगा। यह स्टेशन 60 लाख रुपए की लागत से मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा। जोगियारा स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यकल्पित व्यवस्था की जा रही है। सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर सवारी गाड़ी की बहुत किल्लत है। उसे महाप्रबंधक ने स्वीकारते हुए कहा कि मंत्रालय से आदेश आ गया है, हम जल्द ही एक जोड़ी सवारी गाड़ी दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर चलाने का काम करेंगे।
Comments are closed.