City Post Live
NEWS 24x7

एलएनएमयु में अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत होगा पेंशनरों का काम : कुलपति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयेजन किया गया। सभी उपस्थित आवेदनकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि आप समय से कागजात जमा करें, हम समय से आपके पेंशन एवं सेवांत लाभ का भुगतान करेंगे। मामले का त्वरित निष्पादन हो इसलिये हमने माह नवम्बर 2018 से सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों की संचिकाओं का निष्पादन शुरू करने का निर्देश दे दिया है। जिसका परिणाम सामने है कि 30 नवम्बर 2018 को कुल 14 अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को उसी दिन पेंशन के कागजात एवं सेवांत लाभ दे दिया गया। पेंशन पदाधिकारी डॉ. एस. एम. जफर के अनुसार आज के अदालत में कुल 22 मामले, जो पारिवारिक पेंशन निर्धारण, भविष्य निधि भुगतान एवं ग्रेच्यूटी से सम्बन्धित थे। उनमें से 17 मामले का पूर्णत: निष्पादन कर दिया गया। 5 मामले जो अर्जित अवकाश के संशोधन से सम्बन्धित था वह प्रक्रियधीन है। 22 आवेदनकर्ताओं में से कुल 12 उपस्थित थे, बांकी को डाक के माध्यम से भेजा जायगा। पेंशन अदालत के बाद भी आज कई मामले के निष्पादन हेतु कार्यालय को आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सबों का निष्पादन 5 जनवरी 2019 को होने वाली अगली पेंशन अदालत में कर दिय जायगा। कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि अपने जीवन का बहुमूल्य समय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की सेवा में ब्यतीत हुआ है। सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन व सेवान्त लाभ प्राप्त करने में उन्हें किसी तरह की कठिनाई नहीं हों इसका ध्यान विश्वविद्यालय रखेगी। बैठक का संचालन पेंशन पदाधिकारी डॉ. जफर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापण कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने किया। बैठक में वित्तीय परामर्शी ए. हक उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.