एलएनएमयु पीजी सेकेण्ड सेमेस्टर रिजल्ट में भारी गड़बड़ी : छात्रसंघ
छात्रसंघ व कुलपति के बीच वार्ता पर बनी सहमति
#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी ने आरोप लगाया है कि पीजी सेकेण्ड समेस्टर रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है। गड़बड़ी को लेकर उन्होंने आज कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह से वार्ता की। बाद में विज्ञप्ति जारी कर छात्रसंघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी ने बताया कि कुलपति से उन्होंने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द छात्रों के रिजल्ट में सुधार हो। वार्ता के बाद कुलपति ने लिखित रूप से आश्वासन दिया है कि जो छात्र परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं, वैसे परीक्षार्थी अपना विषय, पत्र, विभाग और महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय क्रमांक, सत्र, मोबाईल नम्बर अंकित करते हुए 7 जनवरी तक परीक्षा विभाग के खिड़की संख्या 3 पर आवेदन जमा करेंगे और 10 दिनों के भीतर विशेष सघन जांच कराई जाएगी। विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि जो छात्र प्रमोटेड हैं, वे तृतीय सेमेस्टर में फॉर्म पूर्ववत भरेंगे। वैसे अनुतीर्ण छात्र जो विशेष जांच के उपरांत प्रमोटेड होते हैं उन्हें आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा फॉर्म भरने का विशेष समय दिया जाएगा। वहीं छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. रतन कुमार चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।
Comments are closed.