#citypostlive सिंहवाड़ा/लहेरियासराय : बीती देर रात राष्टÑीय उच्च मार्ग 57 पर कंशी-सोभन के बीच काजू, किसमिस, बादाम से लदे पिकअप वान को अपराधियों ने लूट लिया। साथ ही चालक को बंधक बनाकर मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने पर सिमरी थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से वाहन को बरामद कर लिया है। इस संबंध में सिमरी थाना में दरभंगा बड़ाबाजार निवासी शिवचंद्र कारक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। चालक दरभंगा के रानीपुर का अशोक यादव बताया गया है। वहीं लहेरियासराय संवाददाता के अनुसार इस सिलसिले में पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के निर्देश पर एनएच 57 पर हुए वाहन लूट कांड को लेकर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि लूटी गयी वाहनों को सिवान जिले में बेच दिया जाता था। वहां से उत्तर प्रदेश ले जाया जाता था। उन्होंने बताया कि एनएच 57 पर बिगत महीनों में भालपट्टी ओपी अंतर्गत दो टेÑक्टर, सिमरी थाना क्षेत्र से एक पीक अप वाहन, मब्बी ओ पी क्षेत्र से एक ट्रेक्टर एवं सदर थाना क्षेत्र से एक ट्रेक्टर लूटने की बात को अपराधियों के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। पकड़े गये अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजान कोठी रहने वाला हरेराम सिंह का पुत्र पंकज सिंह, वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव का रहने वाला संत राय के पुत्र मिन्टु कुमार, दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राम बाबू शर्मा के पुत्र कैलाश कुमार शर्मा और शिवराज पासवान का पुत्र विशाल कुमार शामिल है। इस संबंध में बताया गया कि लूट में उपयोग की जाने वाली चार चक्का वाहन, चार मोबाईल एवं 1 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। फिलहाल पुलिस दरभंगा से लूटी गयी वाहनों को बरामद नही किया है। परन्तु सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि दरभंगा पुलिस की टीम को उत्तर प्रदेश भेजी गयी है।
Comments are closed.