उचक्कों ने लगाया शिक्षक को चूना, कार से निकाली बैग

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा में इन दिनों कोढ़ा गैंग का बर्चस्व तेजी से बढ़ गया है। जिसे रोकने में दरभंगा की पुलिस नाकाम हो रही है। ऐसा ही मामला शनिवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मुहल्ले में मिली। जब अपनी कार से जा रहे प्रो. को उच्चकों ने चकमा देकर कार के सीट पर रखी बैंग को उड़ा लिया। गनीमत यह थी की उसमें कैश नहीं था, बल्कि बैंग में बैंक चेक बुक, कुछ व्यक्तिगत कागज, बैंक खाता का पासबुक आदि थे। इस संबंध में बताया जाता है कि दिन के 10 बजे प्रो. वाटरवेज आर एस टैंक मुहल्ला निवासी स्व. नित्यानंद कुंमर के पुत्र लनमिविवि के इतिहास विभाग के प्रो. धर्मेन्द्र कुमर अपने डिर्पाटमेंट कार बी आर 7 जे 3525 से जा रहे थे। जिसे रास्ते में रहमगंज मुहल्ला के समीप वे कुछ काम के लिए उतरे, जहां उसे लगभग 30 से 35 वर्ष के एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसके ड्राईवर से कहा कि आपके गाड़ी से तेल लिक कर रहा है। जिससे आग लगने की संभावना है। ड्राईवर ने उतर कर अपने कार के बोनेट को खोलकर देखने लगा। इसी बीच उच्चकों ने कार के सीट पर रखी बैंग को लेकर चंपत हो गयी। इस संदर्भ में लहेरियासराय थाना में प्रो. श्री कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Share This Article