#citypostlive दरभंगा : एक्टू से संबंधित बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की जिलास्तरीय बैठक सह संयोजक सुरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में माले जिला कार्यालय, पंडासराय में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला संयोजक पप्पू पासवान ने कहा कि पूरे राज्य में आशा बहनों के जुझारू और धारावाहिक आंदोलन एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने रसोइया बहनों को आगामी 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वान किया। एक्टू के जिलाध्यक्ष रामनारायण पासवान उर्फ भोलाजी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को हासिल करने के लिए विगत 1 दिसम्बर से आशा कार्यकर्ता और 5 दिसम्बर से आंगनवाड़ी सहायिका की हड़ताल ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी के जिला प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 8 जनवरी को जिला समाहर्ता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा। बैठक में जिला सह संयोजिका शनिचरी देवी, संतरा देवी, नीलम देवी, फूलो देवी, लीला देवी, मंजुलिया देवी, मारूति देवी, राजदाना देवी, रेखा देवी, फुल कुमारी आदि उपस्थित थी।
Comments are closed.