#citypostlive बेनीपुर : नगर परिषद् क्षेत्र के बहेड़ा पीएचसी पर शनिवार को 8वें दिन आशा कार्यकर्ताओ कि हड़ताल जाड़ी रहा। आशा कार्यकर्ता ने पीएचसी पर राज्य एवं केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और सभी कार्यों को पूरे दिन अवरूद्ध रखा और कहा कि जबतक हम लोगों का मांगे पूरी नहीं होगी, तबतक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे। यह सरकार केवल राजनीतिक करने में लगे हुए हैं। वहीं संघ के अध्यक्ष अमोला देवी ने बताई की आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोसित करें एनएम की तरह सभी सुविधाएं दे। सरासर नाइंसाफी है। आशा द्वारा निबंधित प्रसूति को पीएचसी ले जाने के बाद अन्य पीएचसी में रेफर किये जाने की स्थिति प्रोत्साहन राशि दें। प्रोत्साहन राशि की भुगतान अबतक सुचिश्चित नहीं किया गया है। जो कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं पर दोहरी रवैया अपनाये हुए हैं। केन्द सरकार के आशाओ को बीपीएल की सूची में शामिल करते हुए स्थानीय जनवितरण प्रणाली के दुकान से सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे आशा कार्यकर्ताओं में परिवार चलाने में कठिनाई नहीं हो। मौके पर मीरा देवी, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजू कुमारी, सीता देवी, चुन्नी देवी, याशमिन खातून, रीता देवी, ममता देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.