City Post Live
NEWS 24x7

आइजोल में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी ओवरटेक नहीं करती : कर्नल निशीथ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि मूलभूत कर्तव्यों का पालन करते हुए मानवाधिकार का उपयोग किया जा सकता है। 1976 में 10 कर्तव्यों को बनाया गया था। फिर एक और कर्तव्य जोड़ा गया। कुलसचिव माउंट समर कौन्वेट स्कूल, लहेरियासराय में दरभंगा युनेस्को क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राष्टÑीय मानवाधिकार दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत का एक शहर आइजोल ऐसा है, जहां सभी गाड़ियां कतार में नियमानुसार चलती है और हॉर्न का प्रयोग नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की गाड़ी भी ओवरटेक नहीं कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नियमों का पालन करना सीखें। इस मौके पर स्रातकोत्तर गणित विभाग के प्रो. एन.के. अग्रवाल ने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्यों का पालन करें। तभी मानवाधिकार का पालन हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने कर्तव्य का पालन कर एक अच्छे नागरिग बने, तभी वे मानवाधिकार के अधिकारी होंगे। उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा कि लोग इस अधिकार का दुरूपयोग न करें, तो प्रशासन का काम आशान होगा और प्रशासन मानवाधिकार की रक्षा कर पाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद पंसारी ने शहर की कई समस्याओं का जिक्र किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद रीता सिंह, रिंकु कुमार झा, राघवेन्द्र कुमार, डॉ. शीला साहू, मो. सईद आलम, ललित कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप झा ने किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.