#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में 7-8 दिसंबर को प्रस्तावित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रदेशों समेत विश्व के करीब 6 देशों के विद्वान प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं प्रत्रवाचन करेंगे। “वैश्वीकरण के युग में पर्यटन के उभरते परिदृश्य” विषय पर आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वाणिज्य एवं प्रबंधन के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विद्वान प्रतिनिधियों के द्वारा दो दिनों तक पर्यटन की समस्याएं, महत्व, आवश्यकता एवं संभावना समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन किया जायेगा। वाणिज्य व्यवसाय प्रशासन विभाग के अध्यक्ष सह निदेशक एवं सम्मेलन के संगठन सचिव प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने बताया कि अमेरिका के प्रो. अतुल पर्वतीयार, वर्मा के प्रो. जगदीश सेठ, मिश्र के डॉ. हसन रफत, लिस्बन के डॉ. ए. एफ मोंटीरो, बांग्लादेश के प्रो. धनंजय कुमार, भूटान के प्रो. लेनदुप दौरजी व एस एम गोम्स, नेपाल के दीपक भंडारी एवं थाईलैंड के सिद्धोप समेत एक दर्जन विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लेने की सहमति दी है। इसके अलावा भारत सरकार के पर्यटन विभाग के पूर्व सचिव विनोद जुतसी, गढ़वाल के प्रो. एस. के गुप्ता, जम्मू के प्रो. परीक्षत सिंह मन्हास, वर्धमान के डॉ. मसोफिक, दिल्ली के अदिति लाहिरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, उत्तराखंड, बंगाल के प्रो. एच.के सिंह, प्रो. ओपी राय, प्रो. मंटू सिंह आदि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
Comments are closed.