City Post Live
NEWS 24x7

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का कन्वेंशन संपन्न

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive लहेरियासराय : बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की दरभंगा जिला कमिटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कन्वेंशन लहेरियासराय पोलो मैदान, इंडोर स्टेडियम के खेल भवन में आयोजित हुआ। जयनारायण यादव, सुनीता रानी और जगदीश महतो की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की अध्यक्षता में कन्वेंशन का संचालन हुआ। कन्वेंशन में अजय कुमार राय, दिनेश राय, सुन्दर यादव, जगदीश महतो, रामसागर पासवान, सुन्दर यादव, विनायक, राजेन्द्र यादव, शत्रुध्न पासवान, चुन्नी देवी, किरण देवी, जयनारायण यादव, सत्यनारायण पासवान आदि ने विभिन्न प्रखंडों से 28 दिसम्बर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष आहुत होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन की तैयारी की विस्तृत रिपोर्ट रखा। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए माले के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अनौपचारिक अनुदेशकों के समायोजन में धीमी प्रगति भी कानून का उल्लंघन हैं। जिला सचिव जयराम यादव ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहाकि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के समायोजन हेतु समूह “घ” की रिक्ति उपलब्ध नहीं कराने तथा सामान्य वर्ग के भांति अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्गझ्र2 एवं अनुसूचित जाति अकलियत वर्ग के अनुदेशकों का समायोजन अतिशीघ्र नहीं करने के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा। इसी दिशा में 28 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में बिहार के अनुदेशक अनिश्चितकालीन धरना देगें। उस धरना में बड़ी संख्या में दरभंगा से भागीदारी करना हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.