सिटी पोस्ट लाइव – कोरोना की दूसरी लहर में सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे का गाना वायरल हुआ था, जिसके बोल थे- ‘खुलते ही मेरा स्कूल आ जाते हो कोरोना, नेता जी की रैली में क्यों जाते नहीं कोरोना…।’ यह बच्चा छपरा के एकमा प्रखंड स्थित एक निजी विद्यालय का है, जिसका नाम रौनक है |
वही सीेएम नीतीश से पढ़ाई को लेकर गुहार लगाने वाले सोनू पर एक गाना सामने आया है। इसे छपरा जिले के एकमा प्रखंड के एक स्कूली बच्चे रौनक रत्न ने गाया है। रौनक ने सोनू पर गाया है कि ‘नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दीं’ गाना गाया है। इसमें रतन यह भी कहता है कि हर घर और स्कूल में सोनू है। उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। शिक्षा में सुधार की अधिक जरूरत है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
बच्चे के पिता गीत-संगीत का शौक रखते हैं और इस बार स्कूल बंद होने के दौरान बच्चे के अपील पर उन्होंने यह गीत लिखा था, जिसे बच्चे ने गाकर सोशल मीडिया में डाला और यह गीत तेजी से वायरल हो गया था