City Post Live
NEWS 24x7

आगामी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती के मौके पर युवा दंपति करेंगे अंगदान

रक्तदान,अंगदान और देहदान हैं तीन महादान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आगामी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती के मौके पर युवा दंपति करेंगे अंगदान

सिटी पोस्ट लाइव स्पेशल : सामाजिक संगठन आजाद युवा विचार मंच ने विगत अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। गत वर्ष भी इस संगठन ने जयंती के मौके पर 101 यूनिट रक्त दान किये थे। आगामी 23 जुलाई को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर संगठन से जुड़े लोग एवं समाज के इच्छुक लोग इस जयंती के अवसर पर रक्तदान करेंगे। बताते चले कि आज़ाद युवा विचार मंच के द्वारा अपने स्थापना काल से ही रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। लेकिन इसबार संगठन से जुड़े लोगों के विचार और समृद्ध हुए, उन्हें दायित्व का व्यापक बोध हुआ। यह जानकारी साझा करते हुए हमें भी गर्व हो रहा है कि आगामी 23 जुलाई के कार्यक्रम में रक्तदान के साथ-साथ अंगदान, देहदान, नेत्रदान भी किया जाएगा। संगठन के सचिव शैलेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थापना काल से ही अब तक करीब 1000 से अधिक यूनिट ब्लड दान किये गए हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई (आजाद जयंती) को रक्तदान के साथ साथ अंगदान भी किये जायेंगे जिसके लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति संगठन के माध्यम से पंजीकरण करा कर अपना अंगदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

युवा दंपति करेंगे अंगदान

पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही आजाद युवा विचार मंच संगठन के कोषाध्यक्ष सह युवा व्यवसायी रौशन झा एवं उनकी पत्नी रश्मि ने अपना अंगदान करने का फैसला लेते हुए पंजीकरण करा लिया ह। बताना लाजिमी है कि रौशन झा एमबीए और उनकी पत्नी रश्मि झा ने बायो टेक्नोलॉजी से एमटेक की डिग्री ली है और दोनों मिलकर सहरसा में ही साझा बड़ा व्यवसाय कर रहे हैं।युवा दम्पति के अंगदान के इस महा फैसले पर अमित कुमार कन्हैया, जाप के नगर अध्यक्ष समीर पाठक, त्रिलोक कृष्णा, हिमांशु झा, खुशी भारद्वाज, राज शुक्ला, पार्थ झा, अक्षय आनंद, संतोष झा, राजू मिश्रा, सोनी पांडेय, वार्ड पार्षद संख्यां 12 के समाजसेवी पार्षद राजेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह सनातनी, भवेश कुमार सिंह, आतिश सिंह, अविनाश सिंह, बिट्टू सिंह, राजाराम सिंह, मुक्तेश्वर मुकेश, रितेश हन्नी वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने इस अभियान को लेकर ना केवल खुशी जाहिर की है बल्कि वे भी अपना अंगदान करने की सोच रहे हैं।अंगदान और रक्तदान को आगे बढ़ाने में आज़ाद युवा विचार मंच के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका सराहनीय है। जाहिर तौर पर यदि सभी स्थानों पर विभिन्न संस्थाएं आगे आकर रक्तदान और अंगदान को बढ़ावा दें तो देश में बड़ी संख्या में लोगों को नवजीवन दिया जा सकता है।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इस अभियान को लगाएगा सुर्खाब के पर

आजाद युवा विचार मंच की इस घोषणा को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बिहार और झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी दादा मुकेश सिंह ने देश के लिए कस्बाई इलाके का तोहफा और नजीर बताते हुए कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सहरसा सहित देश के विभिन्य राज्यों में हजारों यूनिट ब्लड लगातार दान किये हैं। बीते 24 जून को स्वर्गीय आनंदपाल की पुण्यतिथि पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी के नेतृत्व में हजारों यूनिट ब्लड देश के विभिन्य हिस्सों में दान किये गए हैं। इस रक्तदान में क्षत्रिय सहित सर्वसमाज के लोग भी शामिल हैं। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि महीने में देश के विभिन्य प्रांतों के हर जिले में हमारा संगठन महीने में एकबार रक्तदान शिविर लगाएगा। देश के अंदर अंगदान और देहदान के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की हमारी योजना है। सिंह ने आगे कहा कि समाज को आज आजाद युवा विचार मंच जैसे सामाजिक संगठन की जरूरत है, जो दिन-रात सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

सहरसा से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.