सिटी पोस्ट लाइव : मुझे याद है जब मै दसवीं में फेल हुआ था तो मेरे पापा ने मुझ पर जमकर गलियां बरसाई थी. वो तो भला हो मम्मी का जिसने मुझे बचा लिया वरना मेरी तो पुंगी बज जाती. ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं फेल होने वाले अधिकांश छात्रों के साथ होता है. लेकिन एक पिता ऐसा भी है जिसने बेटे के फेल होने की ख़ुशी में लोगों को दावत दे डाली. यह मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां 10वीं में फेल होने पर मिठाई बांटी, जमकर आतिशबाजी की और बाकायदा पार्टी भी आयोजित की. परिवार का कहना है कि बच्चा अवसाद से न घिर जाए, इसलिए ये पार्टी दी है. परिवार का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.
दरअसल, मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट सोमवार को घोषित हुए. रिजल्ट में कई लोग अच्छे नंबरों से पास हुए, तो कई लोग फेल भी हुए. परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स ने तो जश्न मनाया. वहीं, सागर के शिवाजी वार्ड के निवासी सुरेंद्र कुमार व्यास ने अपने बेटे के 10वीं में फेल होने पर पार्टी का आयोजन किया. शिवाजी वार्ड के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं का छात्र आशु व्यास छह में से चार विषयों में फेल हो गया था. पेशे से ठेकेदार सुरेंद्र ने अपने बेटे के 10वीं में फेल होने पर दी पार्टी में आस-पास के सभी लोगों को बुलाया. पार्टी में आतिशबाजी के साथ ही मिठाई और खाने की भी व्यवस्था की गई थी.
वहीं उनके बेटे आशु ने कहा कि पिता के इस कदम से उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिली है. आशु ने कहा कि मैं इस साल और ज्यादा पढ़ाई कर 10वीं की परीक्षा पास करूंगा. आशु ने कहा कि जिन चार विषयों में फेल हुआ हूं, उनकी मन लगाकर पढ़ाई करुंगा. आशु की इस पार्टी में भाग लेने के लिए उसके कई दोस्त और पड़ोसियों बड़ी संख्या में आए थे.
Comments are closed.