City Post Live
NEWS 24x7

क्या है तिजोरी में बंद बीज का रहस्य, पढ़ें पूरी खबर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

क्या है तिजोरी में बंद बीज का रहस्य, पढ़ें पूरी खबर

सिटी पोस्ट लाइव : -तिजोरी में गहने, रुपये या कोई महत्वपूर्ण कागजात के बारे में तो आपने बेशक सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने तिजोरी में बंद बीजों के बारे में सुना है ,वही बीज जिससे पेड़ -पौधे उगते है.हैरान होने से पहले सच जानलेना आपके लिए आवश्यक है कि आखिर क्यों बीजों को तिजोरी में रखा गया है.चलिए विस्तार से जानते है.

नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्वालबार्ड आर्किपेलागो द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा बीज भंडार है. बर्फीली वादियों में बनाया गया यह एक इमरजेंसी बीज भंडार है. परमाणु युद्ध और प्रलय जैसी प्राकृतिक आपदा के चलते अगर कभी दुनिया भर में फसलें खत्म हो गईं, तो स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट से बीज निकालकर खेतों में फिर से बुआई की जा सकेगी.

इस तिजोरी में वैश्विक तौर पर जमा किए हुए 8,40,000 बीजों का संग्रह है.  संग्रह किए हुए बीजों में 4000 बीज अलग-अलग पेड़-पौधो के है. यह तिजोरी 11000 वर्ग फिट में फैली हुई है जिसकी सुरक्षा अत्याधुनिक तरीके से की जाती है और यहाँ के कुछ कर्मचारियों के अलावा किसी को भी ना आने की सख़्त हिदायत दी गई है. इस लिहाज से आम आदमी इस तिजोरी को देखने की सिर्फ़ कल्पना ही कर सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.