सिटी पोस्ट लाइव : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. निषाद स्ट्रोक रिहैबिलिटेशन सेन्टर द्वारा नि;शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। डेहरी-ऑन-सोन के पी. पी.सी. एल , शिवपुरी कॉलोनी में आज फिजिकल अकादमी के छात्र ,छात्राओ, एवं नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्र गान ,और अतिथि लोग को सम्मानित कर के शुरू की गई।
जिसमें भूतपूर्व सूबेदार फ़ास्ट बिहार रेजिमेंट के अक्षय कुमार के सहयोग से उनके अकादमी में आर्मी, नेवी, बिहार पुलिस, दरोगा, की तैयारी कर रहें बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए यह विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को निःशुल्क ब्लड ग्रुप, शुगर, की जांच लाइफ केयर पैथोलॉजी द्वारा प्रदान की गई।
मौके पर मौजूद दन्त चिकित्सक डॉ. रवि रंजन एव डॉ ओ.पी .आनंद के द्वारा ,दाँतों की सफाई एवं रखरखाव सहित ,चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया, चिकित्सा शिविर में भौतिक चिकित्सक डॉ. पी. के.रंजन एवं डॉ. चंदन (फिजियोथेरेपिस्ट) फिजिकल कर रहे लोगों को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के महत्व और फायदे के बारे में जागरूक किया।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ एस .के. निषाद ने बताया कि किसी को एक्सीडेंट या खेल के दौरान अगर गंभीर चोट लगी हो या फिर कोई पैरालिसिस का मरीज हो, तो इलाज के बाद उनकी बॉडी के कई पार्ट्स को एक्टिव बनाने में फिजियोथेरपी की अहम भूमिका रही है।
फिजियो के उत्साह और कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस दे पाते हैं.
कार्यक्रम में पूजा कुमारी(नर्स) छात्राओ का फिजिकल साफ सफाई के बारे में जागरूक किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान वार्ड 39 के पार्षद प्रतिनिधि धरमु चौधरी थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्की कुमार, दिव्यप्रकाश ,छोटन कुमार, रामदेव चौधरी, राजू निषाद, विमिलेश कुमार एवं दीपक कुमार ने भरपूर सहयोग दिया।
Comments are closed.