City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : विश्व फ़िजीयोथेरेपी दिवस पर एक दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी ऑन सोन के तार बंगला स्थित डॉ निषाद स्ट्रोक रीहैबीलेसन सेंटर में आज विश्व फ़िजीयोथेरेपी दिवस पर एक दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं फिजिओथेरेपी जगरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ. फिजियोथेरेपी दिवस पर भौतिक चिकित्सको ने सर्व प्रथम केक काटकर एक दूसरे को बधाई देकर विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया. उद्धघाटन सत्र में सर्व प्रथम शहर के जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. एस. के. निषाद द्वारा विभिन्न तरह के परामर्श दिए गए एवं दर्द, लकवा ,जन्मजात विकलांगता, इत्यादि की जाँच भी की गई .

सिटी पोस्ट लाइव से फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.एस. के निषाद ने बताया कि पहले के समय में किसी तरह के दर्द होने पर लोग कई तरह के पेन किलर दवाओं के सेवन के दर्द के नहीं ठीक होने के बाद कई चिकित्सकों से सलाह या फिर सर्जरी के उपरांत ही फिजियोथेरेपीस्ट डॉक्टर से मिलते थे. लेकिन आज के जमाने में चिकित्सा पद्धति इतनी एडवांस हो चुकी है की यदि आप किसी तरह के दर्द से जूझ रहे हैं तो तुरंत अपने फिजियोथेरेपीस्ट चिकित्सक से मिलने पर आपको बहुत हद तक मिल सकती है. साथ ही उन्हों ने ने बताया की हर साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पूरे देश- विदेश में अलग- थीमों पर काम करती है.

लेकिन इस वर्ष विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस 2021 की थीम “रिहैबिलिटेशन और लॉन्ग COVID-19” है. आश्चर्यजनक रूप से संगठन ने महामारी के मुद्दों से निपटने के लिए पिछले साल अपनाई गई थीम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. मौके पर मौजूद ड़ा. निषाद स्ट्रोक रीहैबीलेसन सेंटर के निदेशक रामदेव चौधरी ने बताया कि हर साल इस दिन पर इस तरह के स्वास्थ शिविर का आयोजन करते आ रहें, आगे भी करते रहेंगे, लॉकडाउन में पैसो के तंगी से जूझ रहे जरूरतमंदो के लिए यह शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

त्रि दिवसीय मेगा हेल्थ चेक-अप कार्यक्रम में अपनी सेवा देने डॉ.पंकज कुमार,( न्यूरो फिजीशियन), डॉ. चंदन कुमार फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ एस.के. निषाद चीफ फिजियोथैरेपिस्ट, द्वारा इस शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दी गई। साथ ही साथ फिजियोथेरापी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए 3 दिनों की निशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा प्रदान की जाएगी तथा शिविर में हेमोग्लोबिन ,यूरिक एसिड ,कैल्शियम, ब्लड शुगर, थायराइड इत्यादि का जांच निशुल्क किया गया. इस एक दिवसीय मेगा जांच एवं परामर्श शिविर में मौजूद विकास यादव, लक्की चौधरी, गायत्री, बिट्टू गुप्ता, अंशुल निषाद, विक्की सोनी, कंचन, पूजा शर्मा, गुड़िया देवी, चंदन चौधरी इत्यादि ने अपना विशेष योगदान दिया.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.