City Post Live
NEWS 24x7

होली में घर लौटने के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकेट.

लोगों की बढ़ीं मुश्किलें, 6 मार्च तक इन ट्रेनों में सीटें फुल, ट्रेन से जुडी जानिये तमाम जानकारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दुसरे राज्यों में काम कर रहे बिहारी इस साल होली में कैसे घर लौटेगें ,ये बड़ा सवाल है. होली  के मौके पर घर लौटने के लिए किसी भी ट्रेन में कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है. 8 मार्च को होली है और अधिकतर ट्रेनों में अब कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर लौटने वालों की रेलवे स्टेशनों पर भीड़  लगी हुई है,  स्पेशल ट्रेनें 04060/04059 जयनगर से आनंद विहार, 04068/04069 दरभंगा नई दिल्ली, 03317/03318 धनबाद सीतामढ़ी दरभंगा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट होली तक मिलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.

अधिकतर ट्रेनों की सीटें पहले ही फुल हो गई हैं और टिकट नहीं मिलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. 11061 पवन एक्सप्रेस जयनगर से मुंबई जानेवाली ट्रेन में 27 फरवरी से 6 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाएगा. ट्रेन संख्या 11473 शहीद एक्सप्रेस जयनगर से अमृतसर तक में भी कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली की ट्रेन में 6 मार्च तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.

ट्रेन नंबर 12566 बिहार संपर्क क्रांति जयनगर से नई दिल्ली में 27 फरवरी से कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है, 12436 गरीब रथ जयनगर से आनंद विहार 27 फरवरी से 6 मार्च तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. वही 12436 गरीब रथ, 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एवं 12036 गरीब रथ जयनगर से आनंद विहार 27 से 6 मार्च तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.