अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रीय योग विजेताओं को किया गया सम्मनित
सिटी पोस्ट लाइव : बीते गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद सह योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल अमरपुर रोड भागलपुर में राष्ट्रीय योग विजेताओं का सम्मान समारोह एवं योग से संबंधित सर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन योगाचार्य स्वामी रंजन जी महाराज, विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक सोमा कुमारी, प्रधानाचार्य आनंद कुमार बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव निशांत कुमार, सचिव ऋचा झा, मुख्य मिडिया प्रभारी विवेक कुमार यादव, शिक्षा विभाग के समन्वयक कुंदन कुमार, योग एसोसिएशन ऑफ बिहार की कोषाध्यक कुमारी सुप्रिया गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीमा साहा (महापौर) राजेश वर्मा (उप महापौर) भागलपुर साथ ही श्री ओम सिद्धार्थ निदेशक संजीवनी एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड (भागलपुर) इस कार्यक्रम में योग विजेता में संजल शर्मा, किसलय गुप्ता, अनिशा कुमारी, सोनी प्रिया, रिया कुमारी, स्मृति राज, कशिश राज, आस्था, आनंद कुमार, आलोक कुमार, रौनक राज, को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय शूटिंग की खिलाड़ी एवं बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा शांडिल्य को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में इन बच्चों के द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन किया । साक्षी स्नेही, वर्षा, बहुल्य, रौशन, आर्यन, अंकित, ऋतु, आकृति, दिव्यांशा, साक्षी, प्राची, टिया, अरुचि, लिज़्ज़ा ने साथ ही इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए बिहार खेल एवं शिक्षा परिषद के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्वर्णलता कुमारी, अमित कुमार सिंह, निर्मल कुमार परमार, साकेत झा ने मुख्य भूमिका निभाई।
Comments are closed.