City Post Live
NEWS 24x7

चलायी जा रही है होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें सभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : होली के मौके पर दिल्ली और आसपास के शहरों से अपने घर बिहार आनेवालों के लिए  भारतीय रेल द्वारा नियमित के अलावा बिहार के प्रमुख शहरों के लिए कई विशेष ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही है. अब यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और बढ़ोत्तरी की गई है.कोरोना के दूसरे लहर के बावजूद होली के मौके पर बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में या तो नो रूम या फिर वेटिंग लिस्ट की टिकट ही उपलब्ध है. हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

 गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आरक्षित ट्रेन में अब वेटिंग लिस्ट के जरिए यात्रा करने की इजाजत नही दी रही है.अनारक्षित ट्रेन में भी सीट के मुताबिक ही यात्रियों को यात्रा करने दिया जा रहा है.ट्रेन में सफर करने के पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की जाती है और लक्षण नही पाए जाने के बाद ही उन्हे यात्री करने की इजाजत दी जाती है.

लेकिन अगर आपको नियमित ट्रेन में टिकट नही मिल रहा तो चिंता करने की जरुरत नहीं है.भारतीय रेल द्वारा आपकी सुविधा के लिए  कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 04040 / 04039 नई दिल्ली – बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 19, 23, 26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे बरौनी पहुँचेगी. वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 20, 24, 27 और 31 मार्च को बरौनी से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. हाजीपुर के रास्ते चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में जनरल क्लास के 04, स्लीपर बोगी 07, एसी थ्री के 6 और एसी 2 के 2 कोच लगाये जायेंगे.

4412 / 04411 आनंदविहार टर्मिनल – गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 और 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.30 बजे गया पहुंचेगी. गया से यह ट्रेन 20, 23, 27 और 30 मार्च को रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3.25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में जेनरल के 4, स्लीपर क्लास के 7, एसी थ्री के के 06 और एसी टू के 02 कोच लगाये जायेंगे. 04046 / 04045 आनंद विहार टर्मिनल – पटना होली स्पेशल ट्रेन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2.55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह होली स्पेशल ट्रेन 22, 24, 27 और 29 मार्च को पटना से दोपहर 12 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी थ्री के 15 और एसी टू के 03 कोच लगाये जायेंगे.

04036 / 04035 आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 19 और 30 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 8.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. जोगबनी से यह होली स्पेशल ट्रेन 20 और 31 मार्च को रात 8.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 8.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 06, स्लीपर क्लास के 10, एसी थ्री के 02 और एसी टू की 01 बोगी लगायी जाएगी.

बिहार के लिए आनंद विहार समस्तीपुर स्पेशल, वैशाली स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली सहरसा स्पेशल, नई दिल्ली राजेंद्र नगर स्पेशल, दानापुर फेस्टिवल स्पेशल, नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल के अलावा अन्य नियमित ट्रेनो का भी परिचालन किया जा रहा है.कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद भारतीय रेल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. हालांकि कई राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और भी ज्यादा सतर्क हो गया है. विशेषकर होली के मौके पर दिल्ली और मुंबई से बिहार लौटने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है.

 पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है.रेलवे की ओर से यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने के निर्देश दिए जाने के साथ बुखार या कोरोना से जुड़े हल्के लक्षण दिखने पर उन्हें रेल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.