City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा, नवादा और गया में जल्द पहुंचेगा गंगाजल, वाटर स्टोरेज टैंक का आज शिलान्यास.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गंगा नदी (Ganga River) का जल मोकामा के हाथीदह से नालंदा के घोड़ाकटोरा लाने की 2 हजार 836 करोड़ की गंगा उद्भव योजना का निरिक्षण करने आज मुख्यंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नालंदा पहुंचेंगे. मुख्यंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज  वाटर स्टोरेज टैंक का भी शिलान्यास करेंगे.गौरतलब है  कि नालंदा के साथ ही नवादा और गया जिलों के लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा. मोकामा से पाइपलाइन के सहारे गंगाजल पहले नालंदा के घोड़ाकटोरा गंगाजल पहुंचेगा इसके बाद नवादा और गया भी पहुंचाया जाएगा.

नालंदा जिले के राजगीर, गया और नवादा जिले में करोड़ो रूपये खर्च कर गंगाजल पहुचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगाजल उद्धव योजना की शुरुआत की थी.मोकामा से पाइनलाइन के सहारे नालंदा और इसके आसपास के तीन जिलों तक गंगाजल पहुंचाने का काम  मेधा इंटरप्राइजेज कर रहा है. इस योजना के तहत घोड़ाकटोरा के पास 354 एकड़ में गंगा का पानी स्टोर किया जाएगा, फिर इसे प्यूरीफाई करने के बाद तीनों जिलों में भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट तीन फेज में पूरा होगा. पहले फएज में ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. घोड़ाकटोरा में ड्रिंकिंग वाटर के लिए 90 एमसीएम पानी के स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है. यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. घोड़ाकटोरा में टाउन वाइज वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे. प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर चिह्नित किए गए शहरों, गया और नवादा के लोगों को स्वच्छ पेयजल के रूप में पवित्र गंगा का जल उपलब्ध होने लगेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.