City Post Live
NEWS 24x7

नेपाल में हो रही भारी बारिश से बढ़ा बिहार में बाढ़ का खतरा,10 नदियां उफान पर.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के साथ साथ  बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. नेपाल में हो रही इस बारिश से बिहार की 10 नदियां उफान पर हैं. कई नदियां तो लगातार खतरे के निशान से काफी उपर बह रही हैं. गंड़क, कमला बलान, भूतही,बागमती, ललबकिया, अधवारा, घाघरा, खांडो और महानंदा नदियां लगातार खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कोसी इलाके और सीमांचल एरिया में कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चूका है.

गंडक नदी के पानी का दियारा के निचले इलाके में तेजी से फैलाव हो रहा है जिससे तटबंधों पर दबाव बढ़ने लगा है. इसको लेकर जिला बेतिया में जिला मुख्यालय में जंहा कंट्रोल रूम बनाया गया है. डीएम ने तटबंधों के सुरक्षा की तैयारी का औचक निरीक्षण कर पदाधिकारियों को हर पल नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया है.नेपाल क्षेत्र में लगातार तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. अबतक नेपाल में कहीं 300 तो कहीं 500 एमएम बारिश हुई है. बेतिया में भी 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बैरिया प्रखंड क्षेत्र में 30-40 फीसदी नीचले क्षेत्रों में लगे धान का रोपा डूब गया है. दियारे के सभी स्त्रोत भी पानी से फुल हो गए हैं.

नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्रों में तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना को लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह चौकसी कर रहा है. दोपहर बाद बाराज से करीब दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके कारण लगातार जलस्तर बढ रहा है. इसके कारण गंडक समीपवर्ती नीचले क्षेत्रों मे पानी का फैलाव हो रहा है. जल संसाधन विभाग ने गंडक का जलस्तर बढते देख बांधों पर चौकसी बढा दी है. बराज से दोपहर तक डेढ लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र मे भारी बारिश होने की संभावना को लेकर अलर्ट किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में तीन सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. नेपाल के पोखरा , भैरवा, भरतपुर क्षेत्रों का पानी गंडक बाराज से ही आता है जहां भारी बारिश हुई है लेकिन दोपहर बाद में पानी छोडने की मात्रा करीबन दो लाख क्यूसेक हो गई है जो राइजिंग स्थिति में है. इससे समीपवर्ती क्षेत्रों मे  ज्यादा खतरे की आशंका बढने लगी है.

गंडक का जलस्तर बढते देख समीपवर्ती क्षेत्रों मे रहने वाले लोगो मे बेचैनी बढ गई है क्योंकि जो सोती पहले सूखा रास्ता था आज उसपर चार फुट पानी बह रहा है. एकाएक मुसलाधार बारिश होने से बाराज से पानी छोडने की मात्रा बढने लगी है, वहीं दो दिनो से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिसके कारण शांत पड़े गंडक का जलस्तर धीरे धीरे बढने लगा है.

डीएम कुन्दन कुमार बैरिया के आशाराम पटखौली स्पर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट किया गया है. जहां-जहां रेनकंटिग हुआ है उसे दुरूस्त किया जा रहा है. जलसंसाधन विभाग के अभियंताओ की टीम लगातार गंडक पर नजर रख रहे है क्योंकि भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीएम ने बताया कि संवेदनशील स्थान  पूजहां, घोडहिया ,कोईरपट्टी , लौकरिया व आशाराम पटखौली पर बचाव कार्य मे लगने वाले मैटेरियलों का स्टाॅक किया गया है. जहां-जहां रेनकटिग है, उसे दुरूस्त किया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.