मुर्गियों के बाद मछलियों पर भी लगा ग्रहण, पटना में 15 दिनों तक नहीं बिकेगी मछली
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहां पहले बर्ड फ्लू का आतंक फैला हुआ है तो वहीं मांसाहारियों के लिए एक और मुसीबत सामने आ गई है. दरअसल अब राजधानी पटना में मछलियों के बेचने पर प्रतिबन्ध लग गया है. मछली विक्रेताओं को स्वास्थ्य विभाग ने आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों को 15 दिनों तक बेचने पर रोक लगा दिया है. यदि इन मछलियो की बिक्री या भंडारण करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सात साल की जेल और दस लाख का जुर्माना देना होगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ आंध्र प्रदेश और बंगाल सहित बिहार की मछली के नमूनों की जांच की गई. जांच में जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें पता चला है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आनेवाली मछलियां खाने योग्य नहीं हैं.
बता दें पिछले दिनों बिहार में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गी व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा था. साथ ही चिकेन खाने वाले भी परहेज करने लगे हैं. वाही अब मछलियों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिनों के बैन ने मांसाहारियों के लिए नई मुश्किल पैदा कर दी है. बता दें कि बिहार सरकार के पशुपालन विभाग ने आंध प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मछलियों का कोलकाता की लैब में जांच कराया था. जांच में मछलियों में हानिकारक फॉर्मेलिन पाया गया था। इन मछलियों के खाने से कैंसर की बीमारी होने का खतरा है. जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को इन मछलियों की बिक्री पर रोक लगाने की अनुशंसा की थी.
Comments are closed.