दिवाली और छठ के लिए कई स्पेशल ट्रेन, पूरी लिस्ट देखिये रिज़र्व कराइए बर्थ
सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली और छठ पूजा में कहीं भी आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है. किसी भी ट्रेन में बिर्थ नहीं मिलती और हवाई जहाज के टिकेट के दाम आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में छठ पूजा को लेकर रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है.
छठ पूजा उत्तर भारत में लोक आस्था का सबसे बड़ा महापर्व माना जाता है. इस महापर्व छठ और दिवाली के अवसर पर बिहार आने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार के अनुसार विभिन्न स्थानों से 14 पूजा स्पेशल गाड़ियां चलेंगी.
छठ के मौके पर दरभंगा पटना और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.पटना से आनंद विहार के लिए 82365 और 03266 नंबर की गाड़ी, 3, 7 और 10 नवंबर को रात्रि 8:30 बजे पटना स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.-यही ट्रेन (03266) 4 नवंबर 8 नवंबर और 11 नवंबर को आनंद विहार जंक्शन से खुलेगी.
82527/05528 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 4 नवंबर को दरभंगा से खुलेगी और, 6 नवंबर को आनंद विहार से दरभंगा के लिए वापस होगी. यह ट्रेन समस्तीपुर हाजीपुर और गोरखपुर के रास्ते चलेगी.05531/05532 सहरसा से खुलने वाली अनारक्षित ट्रेन. समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते जाएगी.जाहिर है विशेष ट्रेन चलने से ज्यादा से ज्यादा लोग दिवाली छठ पूजा में अपने घर आ सकेगें.
Comments are closed.