City Post Live
NEWS 24x7

आज से शुरू होगी पटना में आयकर गोलंबर-बोरिंग रोड-कुर्जी मोड़ बस सेवा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आज से शुरू होगी पटना में आयकर गोलंबर-बोरिंग रोड-कुर्जी मोड़ बस सेवा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज से आयकर गोलंबर- बोरिंग रोड – कुर्जी मोड़ से बस सेवा शुरू होगी. आयकर गोलंबर से बेली रोड होकर हड़ताली मोड़, वहां से बोरिंग कैनाल रोड होकर सहदेव महतो मार्ग से एसके पुरी  पार्क चेक पोस्ट और वहां से बोरिंग रोड से एनएन कॉलेज, पानी टंकी मोड़ व अल्पना मार्केट होते हुए पाटलिपुत्रा गोलंबर, पॉलिटेक्निक मोड़ और पीएम मॉल होते हुए कुर्जी मोड़ तक ये बस परिचालन होगा.

बीएसआरटीसी की नगर सेवा के इस नवसृजित रूट संख्या 500 में 13 ठहराव स्थल होंगे. कुल चार बसें चलेगीं. न्यूनतम किराया पांच रुपये ओर अधिकतम 10 रुपये होगी. दोपहर 12.30 बजे में आयकर गोलंबर क्यू शेल्टर से हरी झंडी दिखा कर इस बस सेवा को रवाना किया जायेगा. गौरतलब है कि पहले हाइकोर्ट मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा और राजापुर पुल होते हुए इस रूट की बसों को ले जाने की योजना थी. लेकिन बोरिंग रोड चौराहा पर बड़े बस को घुमाने में आने वाली व्यावहारिक समस्या को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बदलना पड़ा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.