City Post Live
NEWS 24x7

भावना कंठ के बाद अद्विका भी उड़ायेगी वायू सेना की फाइटर प्लेन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अपनी लगन और मेहनत से  राज्य का नाम रौशन करनेवाली अद्विका का चयन भारतीय वायुसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन फॉर वीमेन कोर्स में पायलट के लिए हुआ है.अद्विका डेढ़ साल के प्रशिक्षण के बाद भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट और मालवाहक प्लेन को उड़ाते दिखेंगी.

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार की बेटियां बेटों को हर क्षेत्र में लगातार पीछे छोड़ती जा रही हैं.हर परीक्षाओं में वो अपना झंडा तो गाड़ ही रही हैं साथ ही सेना जैसे संगठन में जाकर अपनी बहादुरी का परिचय भी दे रही हैं. ऐसी ही एक मधुबनी के छोटे से गांव उमरी की बेटी है अद्विका झा. अद्विका झा का चयन वायुसेना में पायलट पद के लिए  हुआ है. बेटी को मिली इस कामयाबी से घर परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पुरे जिले के लोग गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं.

अपनी लगन और मेहनत से  राज्य का नाम रौशन करनेवाली अद्विका का चयन भारतीय वायुसेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन फॉर वीमेन कोर्स में पायलट के लिए हुआ है.अद्विका डेढ़ साल के प्रशिक्षण के बाद भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट और मालवाहक प्लेन को उड़ाते दिखेंगी.अद्विका ने वर्ष 2012 में दिल्ली के शालीमार बाग स्थित केन्द्रीय विद्यालय से दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए तथा बारहवीं की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों से साथ उतीर्ण की. अद्विका ने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है .अद्विका डॉ अजय कुमार की बेटी हैं. वह दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में प्रवक्ता पद पर हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.