City Post Live
NEWS 24x7

सिटी बस सर्विस -16 रुपए में 18 किलोमीटर की यात्रा .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अशोक सिंह .

सिटीपोस्टलाईव :सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटी हुई है .अब सरकार सिटी बस सर्विस शुरू कर रही है .अब इस योजना के तहत  3 मई से हर 10 मिनट पर गांधी मैदान से बेली रोड होकर दानापुर तक हर 10 मिनट पर बस चलेगीं. सिटी सर्विस से लोग मात्र 16 रुपए में 18 किलोमीटर की यात्रा कर सकेगें .

ये सिटी बसें करगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क, जेपी गोलंबर, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन गोलंबर, वापस डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर, हड़ताली मोड़, राजा बाजार, आरपीएस, सगुना मोड़, दानापुर बाजार तक जायेगीं और इसी रास्ते से लौटेगीं .इस बस में सफ़र करने के लिए ई-टिकेट मिलेगा.अगर बिना टिकेट के पकडे गए तो आपके ऊपर तो जुरमाना होगा ही साथ ही बस कंडक्टर को भी हर्जाना चुकाना होगा .

सिटी बस सर्विस शुरू हो जाने से शहर में कहीं भी कम किराए में जाना आना तो आसान हो जाएगा लेकिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है.गौरतलब है कि पहले भी सरकार स तरह की बस सिटी सर्विस शुरू कर चुकी है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है.महिलाओं के लिए ऐसी बस सर्विस सेवा भी शुरू हुई थी लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.