सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मॉनसून की बारिश लगातार हो रही है.मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी दी है कि सूबे के खासकर पूर्वी-उत्तरी और उत्तीर पश्चिमी हिस्से में 24 से 29 जून के बीच अच्छी से भारी बारिश होने की संभावना है.24 से 29 जून तक होने वाली भारी बारिश के मौसम विभाग के अलर्ट से सरकार के अधिकारियों की पतलूनें गीली हो रही हैं हैं क्योंकि गंडक समेत कई नदियाँ खतरे के निशाँ से ऊपर बह रही हैं.नेपाल के सीमावर्ती कई जिलों में बाढ़ की नौबत पैदा हो चुकी है.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया है. पटना मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार कई जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है.मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 जून के बीच किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में सामान्य बारिश होने की संभवान है जबकि 29 जून के बीच दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान और मुजफ्फरपुर मे भी कुछ स्थानों पर भारी तो कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश का अनुमान जारी किया गया है.
मध्य बिहार में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बारिश होने की बात कही गई है.गौरतलब है कि मानसून पिछले एक सप्ताह से लगातार सुहावना बना हुआ है.लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बाढ़ और कटाव का डर भी सताने लगा है.
Comments are closed.