City Post Live
NEWS 24x7

पटना समेत अन्य जिलों में आज होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मॉनसून अपना असर दिखाने लगा है.लगातार दो दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है.आसमानी बिजली गिराने से मंगलवार को जमुई में चार लोगों की मौत हो चुकी है.मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आगे भी मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं आनेवाला.मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अब पूरे बिहार में एक्टिव हो जाने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पटना समेत बिहार के अन्य जिलों तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है.इससे साथ ही उत्तर बिहार में बुधवार को झमाझम बारिश होगी.

पटना मौसम विभाग के मुताबिक आजकल मॉनसून के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है.18 जून से दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 11 साल बाद मॉनसून ने अपने टाइम पर बिहार में एंट्री मारा है.मानसून के समय से आ जाने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बहुत राहत मिली है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.