सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार मानसून की बारिश हो रही है.लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य की कई नदियाँ उफान पर हैं.राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना समेत अन्य जिलों में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी मॉनसून ट्रफ बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है.गौरतलब है कि सुबह से भीषण गर्मी और उमस है.उमस से लोग बेहाल है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी उसके पास आसपास चक्रवाती हवा की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना,गया, भागलपुर और पूर्णिया में दोपहर के बाद बारिश हो सकती है.बारिश के साथ ही इन इलाकों में मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका भी जताई है.बुधवार की सुबह भी पटना में थोड़ी बूंदाबांदी हुई. विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह के बीच 10.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है लेकिन बुधवार दिन भर अच्छी गर्मी देखी गई.
पटना में दोपहर का पारा तेजी से ऊपर चढ़ा और सामान्य से 2 डिग्री ऊपर चढ़कर 35.6 डिग्री दर्ज किया गया.गया के तापमान में भी इजाफा देखा गया.गुरुवार की सुबह से आसमान में बदल छाये हुए हैं.हवा बिलकुल नहीं चल रही है.उमस अपने चरम पर है.भीषण उमस को देखते हुए भीषण बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Comments are closed.