City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में शिफ्ट हुई टर्फ लाइन, पटना समेत सूबे के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम का मिजाज आज शुक्रवार की सुबह से ही बदला बदला है.दो दिनों से तेज हवा चल रही है और कई जगहों से बारिश होने की खबर है.आसमान में बदल छाये रहने से और तेज पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट आई है.लोगों ने गर्मी से राहत पाई है. ये रहत अगले दो दिनों तक रहनेवाली है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ इलाकों में आज बारिश होने की संभवान है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले दो दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. पूर्णिया में 30 मिलीमीटर, मधेपुरा, त्रिवेणीगंज, बेल्संड, महाराजगंज, मुरलीगंज, गोपालगंज, पंचरुखी, साहेबगंज और पूसा क्षेत्र में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

मीनापुर भोरे, मसौढ़ी, हुसैनगंज, सरैया, हतवा इत्यादि जगहों पर दस-दस मिलीमीटर बारिश हुई है. फिलहाल प्रदेश में उच्चतम तापमान गुरुवार को भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि टर्फ लाइन बिहार से शिफ्ट हो चुकी है.एक जून को मॉनसून केरल पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बारिश कराने वाला दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून एक जून तक केरल में दस्तक दे सकता है. गर्मी के बीच मानसून की खबर  बिहार के लिए यह खुशखबरी हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.