सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र और गुजराज से तो निसर्ग तूफ़ान का खतरा टल गया है लेकिन अब इसका असर बिहार पर दिखेवाला है. यह तूफ़ान महाराष्ट्र और गुजराज के समुद्री तट से बुधवार को टकराने वाला था. मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार में बादल छाए रहेंगे. आंधी बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार को पटना समेत सूबे के कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी चलने की आशंका है. 40-50 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेगी और कहीं कहीं ठनका भी गिरने की आशंका है.
मौमस विभाग के मुताबिक तूफान निसर्ग दक्षिण- पश्चिम की तरफ से बिहार में प्रवेश करेगा. इसलिए दक्षिण -पश्चिम बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास,भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद में आंधी के साथ बारीश होगी. गौरतलब है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार सच साबित हो रही है. आंधी तूफ़ान पिछले एक महीने में बिहार में कईबार तबाही मचा चूका है. ठनका से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बदल छाये हुए हैं.कभी भी तेज आंधी बारिश आ सकती है.ठनका गिर सकता है.
Comments are closed.