बिहार के इन 5 जिलों में अगले 2-3 घंटों के बीच वज्रपात, आंधी के साथ वर्षा की संभावना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई जिलों में अगले 2-3 घंटों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.भारत मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी किए गए मौसम चेतावनी में कहा गया है कि वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य परीक्षण के अनुसार सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, औरंगाबाद और गया जिले के कुछ भागों में अगले 2-3 घंटों में मौसम खराब होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि दिन के 3:30 बजे से शाम 6:30 के बीच मेघ गर्जन वज्रपात बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और तेज हवा 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की संभावना है.गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी बिहार में आंधी-तूफ़ान आया था.तेज आंधी-वारिश ने भारी तबाही मचाई थी.राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची थी.एकबार फिर से आंधी-तूफ़ान की भविष्यवाणी से लोग डरे सहमे हैं.
Comments are closed.