सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से बिहार में मॉनसून सक्रीय हो गया है.लगातार बारिश हो रही है.झमाझम बारिश के साथ वज्रपात का दौर जारी है. मौसम विभाग के आज के अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो वज्रपात हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से बारिश हो वज्रपात की आशंका है.वहीं मॉनसून के प्रभाव में पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार एवं उत्तर पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है.पिछले कुछ दिनों से गर्मी की वजह से विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के बावजूद भी उमस के हालात बने हुए हैं. पटना में देर शाम आद्रता 98 फीसदी तक पहुंच गई. वहीं मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस जबकि गया का 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
5.
Comments are closed.