City Post Live
NEWS 24x7

दो दिनों तक बिहार में रहेगा तूफान का असर, किन इलाकों पर पड़ेगा असर?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :यास तूफान तूफान (Yaas Cyclone) का असर सोमवार की रात से ही बिहार में दिखाई दे रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार  26 मई को बंगाल और उड़ीसा के समुद्री तट से इस तूफान की टकराने की संभावना है. एहतियातन भारतीय सेना के साथ-साथ NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 150 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज बारिश भी होगी.

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यास तूफान का असर बिहार पर भी पड़ेगा. तूफान को लेकर बिहार के मौसम विभाग का कहना है कि इस साइक्लोन का सेंटर बंगाल के दीघा के पास है. यह 26 मई को शाम में उड़ीसा और बंगाल के समुद्री तट से गुजरेगा. इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा. सीमांचल सहित पूरे बिहार पर इस साइक्लोन का असर पड़ेगा.पटना मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के अनुसार साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है.

27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ-ईस्ट बिहार के साथ साथ नार्थ-ईस्ट बिहार में पड़ेगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी किसी जिले में अलर्ट नहीं कराया गया है  लेकिन बिहार में कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई. जैसे-जैसे तूफान की जानकारी मिलेगी उसके अनुसार जहां भी भारी बारिश की संभावना होगी अलर्ट कराया जाएगा. 27, 28 और 29 मई तक यस तूफान का असर बिहार में रहने की संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.