सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों बारिश के साथ वज्रपात अपना कहर बरपा रही है. इसके प्रकोप के कारण लोगों की मौत हो जा रही है. अब तक कई लोगों की जान वज्रपात के कारण हो चुकी है. इसी क्रम में खबर रोहतास जिले से सामने आई है जहां, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना जिला के शिवसागर के अलग-अलग गांवों में घटी है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में शिवसागर में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं, करीब आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.
बता दें कि, खबर यह भी सामने आ रही है कि, मृतकों में ज्यादातर बच्चे हैं. चुकी इस समय इलाके में धान की रोपनी का समय है और ऐसे में किसान खेती बारी में खुले मैदान में रहते हैं जिस कारण हादसा अधिक हो रहा है. वहीं, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी बात सामने आई है और इसके लिए सदर एसडीओ मनोज कुमार तैयारी कर रहे हैं.
शिवसागर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो सभी मृतकों की जांच कर मुआवजा की प्रक्रिया जल्द पूरी करें. बता दें कि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश तथा वज्रपात से सिर्फ शिवसागर प्रखंड क्षेत्र में 5 लोगों की मौत से ग्रामीणों में निराशा है. बता दें कि, सूबे में कई जिले बाढ़ प्रभावित भी हो गए हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया और अपने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
Comments are closed.