सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में 72 घंटों के मौसम अलर्ट के बाद आज पटना समेत सूबे में जमकर बारिश हो रही है. इतना ही नहीं कई जगहों पर बिजली गिरने की भी खबर है. जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जानकारी अनुसार ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना पूर्णिया की है जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई मृतकों में पति-पत्नी के अलावा घर का मुखिया भी शामिल है. बिजली गिरने की ये घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव की बताई जाती है. बारिश के दौरान इस तरीके से बिजली गिरी की पूरे परिवार को संभालने तक का मौका नहीं मिला.
बता दें पिछले कुछ दिनों में बिजली गिरने से सवा सौ से अधिक लोगों ने जान गंवा दी है. आज फिर कुदरती कहर ने 3 लोगों की जान ले ली. मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश और वज्रपात से जानमाल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थानों में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है. इसका मुख्य प्रभाव नेपाल से सटे तराई क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में होगा.गौरतलब है कि पहले से ही उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट जारी है.
वहीं इस बारिश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए और मुसीबत कड़ी कर दी है. बारिश के कारण बाढ़ का पानी और बढ़ सकता है. जाहिर है बिहार पर इनदिनों दोहरी समस्या से झूझ रहा है. एकतरफ कोरोना वायरस तांडव मचाए हुए है तो दूसरी तरफ बाढ़. ऊपर से ये बिजली गिरने से लोगों की भी जान जा रही है.
Comments are closed.