City Post Live
NEWS 24x7

एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, निरंतर बारिश के कारण नालंदा और गया में टूटे तटबंध

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के साथ ही मुसलाधार बारिश हो रहा है. इसके साथ ही फिर से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. नदियां एक बार फिर से उफान पर आ गयी है. वहीं, लोगों की परेशानी फिर से बढ़ने वाली है. जानकारी के मुताबिक, निरंतर बारिश के कारण नालंदा और गया जिले में तटबंध टूट गया है. नालंदा में लोकाइन नदी का चार स्थानों पर तटबंध टूट जाने से कई गांवों में पानी फैल गया है जबकि जहानाबाद में फल्गु, मोरहर, दरधा और बलदईया नदी में उफान के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है.

वहीं, बात करें गया जिले कि तो, गया में सोलहदाम पईन का तटबंध कई जगहों पर टूटने की वजह से पानी सड़क और खेतों में घुस गया है. भैरवा में भी धान का पौधा पानी में डूब गया है. साथ ही, टिकारी-केसपा सड़क से बरसीम्मा तक गई सड़क पर दो फीट तक पानी का प्रवाह हो रहा है. सूबे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. केवल नालंदा या गया ही नहीं बल्कि रोहतास, बिहारशरीफ, जहानाबाद और अन्य जिलों के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं.

कई इलाकों के प्रभावित होने के कारण लोग तम्बू गाड़ कर रह रहे हैं. लोगों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ चुकी है. बता दें कि, पिछले महीने में कम वर्षा होने के कारण नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया था. वे लाल निशान से निचे भी आने वाली थी. लेकिन, अब एक फिर से मानसून सक्रिय होने के कारण नदियां उफान पर है. कई इलाके अभी ही जलमग्न हो गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.