सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून की बारिश रुक-रुक कर लगातार हो रही है.लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.शहरों में जल जमाव से जीवन दूभर हो गया है.शनिवार को राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी 38 जिलों में शनिवार को बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार है. राज्य में 21 जून तक ब्लू अलर्ट पहले से है. पटना में शनिवार सुबह से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता जारी है. इस कारण से प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा रही है तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. शनिवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश हो रही है. शुक्रवार को मोहनियस में 6 सेमी, चांद और नवहट्टा में 5 सेमी, दोहरी, रफीगंज और डेहरी में 3 सेमी बारिश हुई है.24 घंटे में वज्रपात का बड़ा खतरा है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि बारिश के दौरान कच्चे मकान में खतरा अधिक है. विभाग ने सलाह दी है कि कच्चे मकान में रह रहे लोगों को पक्के मकान में शरण लेना चाहिए.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड व उससे सटे भागों पर हवा के कम दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है. यह सतह से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर है और पूर्वी उत्तर प्रदेश व उसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी भागों में जहां पूर्वी हवा का प्रवाह है, वहीं दक्षिण भागों में उत्तर पश्चिमी हवा प्रवाहित हो रही है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक सिस्टम ऐसे ही बना रहेगा. राज्य के सभी जिलों में हल्की मध्यम और भारी के साथ अति-भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Comments are closed.