City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 72 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बारिश-वज्रपात की संभावना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने फिर से बिहार के अधिकांश जिलों के लिए अगले 72 घन्टे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है. लगातार कई इलाकों में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट जरूर दर्ज की गई है. इसके बाद भी यहां उमस भरी गर्मी से राहत नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार की आधी रात के बाद पटना समेत बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. पटना में बारिश के दौरान बादलों की आवाज और लगातार बिजली चमकने से लोग दहशत में आ गये.आधी रात में उनकी नींद उड़ गई. खबर है कि वज्रपात से 6 लोगों की राज्य में मौत हुई है.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो झारखण्ड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण को लेकर बिहार में भी 3 दिनों तक बारिश के आसार हैं, हालांकि सक्रिय मानसून नहीं होने की वजह से राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना नहीं है. कई जिलों में टुकड़ों में बादल बन रहे हैं जो नमी को पाकर वज्रपात के हालात पैदा कर रहे हैं. पटना समेत राज्य के 20 जिलों में पिछले 24 घंटे में यही स्थिति देखने को मिली, जहां एक हिस्से में बारिश तो दूसरे हिस्से में आकाश साफ रहा.

पटना में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जहां पिछले 24 घन्टे में दक्षिणी बिहार में बारिश की तीव्रता देखी गई, वहीं मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी बिहार के लिए अब पूरी तरह से अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में खासकर अलर्ट है उसमें पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज समेत सीमांचल और पूरे कोसी के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश वाल्मीकिनगर में 80 मिमी रिकॉर्ड की गई है. जबकि चेनारी में 70 मिमी, वीरपुर में 60, इंद्रपुरी में 50 , बगहा,चांद और भीमनगर में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालाकि हवा की रफ्तार की बात करें तो 20 से 30 और 30 से 40 किमी प्रतिघन्टे की रफ्तार से हवा चल रही थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.