सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, कल राजधानी पटना में भी झमाझम बारिश हुई जिसके बाद तापमान में काफी कमी आई. वहीं, अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक के लिए अलर्ट जरी कर दिया है. वहीं, इन जिलों में नवादा, बांका, जमुई, भागलपुर, गया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालन्दा, पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास समेत उत्तर और मध्य बिहार के कई अन्य जिले शामिल हैं.
बता दें कि, इन सभी जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक, मानसून की ट्रफ रेखा बिहार से होकर गुजर रही है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल और तटीय बंग्लादेश की ओर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटे में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर शिफ्ट करेगा. जिसके कारण मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पटना में भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
बता दें कि, पिछले महीने सूबे के जिलों में उतनी बारिश नहीं हुई जिसके कारण कई नदियों का जलस्तर कम हो गया था. नदियां लाल निशान से नीचे आना शुरू कर दी थी. वहीं, जून में हुई बारिश के कारण सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी थी और लोग अपना घर तक छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे. वहीं, अब एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है.
Comments are closed.