सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में मानसून अभी भी सक्रिय है. कई जिलों में बादल छाए रह रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया आदि अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, बारिश के साथ वज्रपात कि आशंका जताई है.
बता दें कि, पिछले दिनों से बिहार के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियों में एक बार फिर से उफान आ रहा है. नदियां अपने लाल निशान को पार कर रही. एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. वहीं, राजधानी पटना में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पटना में गंगा, पुनपुन नदी और भागलपुर में गंगा खतरे के निशाना से ऊपर बह रही हैं. वहीं, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई पटना समेत अन्य जिलों का दौरा किया था. वहीं, अधिकारियों के लिए भी अलर्ट मोड जारी कर दिया है.
Comments are closed.