सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ का संकट और भी गहरानेवाला है.मौसम विभग के अलर्ट के अनुसार अगले 4 दिनों तक आंधी-तूफ़ान और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में एक साथ दो साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव होने के कारण अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में पिछले 24 घंटे के अंदर चक्रवाती हवा का एक सिस्टम बना है जो पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव की टर्फ लाइन पश्चिम बंगाल, झारखंड और फिर बिहार के दक्षिणी हिस्से की तरफ शिफ्ट हो गया है.इसकी वजह से पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय समेत तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज हवा चल रही है.कई जगहों पर बारिश भी हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक टर्फ लाइन के शिफ्ट होने की वजह से बिहार के ऊपरी हिस्से पर दो सिस्टम सक्रिय हो गए हैं. इसका असर बिहार के दक्षिणी इलाके में पड़ रहा है.अगले 4 दिनों तक आंधी तूफान की संभावना बनी रहेगी. उत्तर बिहार के 18 जिलों में इसका आंशिक तौर पर असर देखने को मिलेगा. बीच-बीच में धूप तो निकलेगी लेकिन तेज हवाओं के साथ आने वाले बादल बारिश भी कराएंगे.
Comments are closed.