सिटी पोस्ट लाइव: किसी ने सच ही कहा है कि वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है. यही चरितार्थ आज मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के नुरचक गांव के कोरिहानी मुहल्ले में घटी है. दरअसल, जिले में काफी मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है. वहीं, बाढ़ के पानी के तेज बहाव में दो बच्चे बह गए. उन दोनों बच्चे की मौत भी हो गई है. किसी तरह आनन-फानन में ग्रमीणों के सहयोग से दोनों बच्चे की शव को निकालने के उपरांत पीएससी बिस्फी लाया गया. इस उम्मीद में कि बच्चे को इलाज के बाद स्वस्थ्य हो जायेंगे.
लेकिन, इन दोनों बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. फिर जाकर दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि, जिलों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण बाढ़ भी आ रही है और लोगों इसे लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई लोग अपने आवास को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.