City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में ताऊते का असर, 7 साल का टूटा रिकॉर्ड,अगले 48 घंटे तक बारिश के आसार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : तूफान ताऊते का असर बिहार में बुधवार की शाम से ही दिखाई दे रहा है.बिहार में गुरुवार से ही मौसम के मिजाज में काफी तबदीली आ गई है. सुबह से ही राज्य के कई जिलों में पूरे दिन रुक-रुक करके कई बार बारिश हुई. भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली.पारा सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. रात का तापमान सामान्य दो से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. 24 घंटे के दौरान पटना में 58.2 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया जो पिछले सात साल के रिकार्ड को तोड़नेवला है.

मौसम विभाग के मुताबिक 2011 के बाद दूसरी बार पटना में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई. इससे पहले 31 मई 2013 में 24 घंटे के अंदर 92.2 एमएम बारिश दर्ज हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ताऊते का असर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश तक दिखाई दिया. ये स्थिति 48 घंटे तक रहने का अनुमान है. इस दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार है.

पटना नगर निगम ने दावा किया है कि गुरुवार को शहर में दो-तीन घंटे हुई लगातार बारिश के बाद भी जलजमाव नहीं हुआ है. बारिश होते ही PMC, बुडको समेत सभी संबंधित एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं. इससे बारिश खत्म होने के आधे घंटे से लेकर अधिकतम दो घंटे के भीतर जलजमाव वाले क्षेत्रों में भी पानी नहीं लगा. निगम के इस दावे से अलग जमीनी हकीकत कुछ और ही रही. पटना के कई इलाकों में सड़कों पर पानी लग गया. पटना के नाला रोड से लेकर अन्य कई इलाकों में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था.नगर निगम का कहना है कि अंचल स्तर से जहां नाला उड़ाही की वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर दिया गया, वहीं मुख्यालय स्तर से अन्य संबंधित एजेंसियों बुडको, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के साथ क्षेत्रवार व्यवस्था का आकलन एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई.

बारिश के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, अपर नगर आयुक्त (योजना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (सफाई) एवं शीला ईरानी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया. पूर्व निर्धारित जलजमाव संभावित क्षेत्रों के लिए तय वैकल्पिक व्यवस्था को देखा गया. निरीक्षण के दौरान राजेंद्र नगर, कांग्रेस मैदान जैसे जलजमाव संभावित क्षेत्र जलजमाव मुक्त पाए गए.करबिगहिया में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के निर्माण कार्य की वजह से जलनिकासी अवरुद्ध पाई गई. बांकेपुर अंचल अंतर्गत मैला टंकी, स्टेडियम रोड, प्रेमचंद गोलंबर, दिनकर गोलंबर आदि क्षेत्रों में अन्य निर्माण कार्यों की वजह से सड़क पर यातायात बाधित होने की समस्या पाई गई.

पटना नगर निगम द्वारा मार्च माह से नाला उड़ाही का काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से संसाधनों पर दबाव के बावजूद मानसून को लेकर तैयारी की जा रही है. अभी तक सभी बड़े नालों की 90 फीसदी उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इनमें से चार बड़े नालों योगीपुर, कुर्जी, मंदीरी एवं बाईपास (नूतन राजधानी अंतर्गत) नालों की उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अन्य बड़े नालों की उड़ाही का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. साथ ही सभी संप हाउस के आउटफॉल नालों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी पटना नगर निगम द्वारा मुस्तैदी से की जा रही है.

दावा किया जा रहा है कि पटना नगर निगम क्षेत्र के छोटे/मध्यम नालों, मेनहोल तथा कैचपिट की सफाई का काम 88 फीसदी तक पूर्ण कर लिया गया है. पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल 46,837 मेनहोल एवं 36,241 कैचपिट हैं. निगम क्षेत्र के सभी छोटे/मध्यम/खुले/सर्विस नालों की कुल लंबाई 17,03,568 लाख फीट है. निगम का कहना है कि कोरोना महामारी के खतरे के बावजूद पटना नगर निगम के कर्मी एवं अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. एक तरह जहां निगम द्वारा रूटीन साफ-सफाई एवं कागजी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ निगम की विभिन्न टीमों द्वारा निम्न महत्वपूर्ण कार्य भी किए जा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.