सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसके कारण बाढ़ का खतरा भी गहराते जा रहा है. वहीं, अब पटना में विद्युत शवदाह गृह में भी गंगा नदी का पानी घुस चूका है. जिसके कारण अब अंतिम संस्कार से जुड़े कर्मकाण्डों में भी दिक्कतें आ रही है. पटना के गुलबी घाट के विद्युत शवदाह गृह में पानी घुस चूका है.
वहीं, पानी के घुटने तक प्रवेश करने के कारण उससे हुए शार्ट सर्किट के बाद विद्युत शवदाह गृह को बंद कर दिया गया है. वहीं, मशीनों के बंद होने से शवों का अंतिम संस्कार भी रुक गया है. जानकारी के मुताबिक, दीघा घाट, बांसघाट और गुलबी घाट के पास लकड़ी से कराए जाने वाले अंतिम संस्कार स्थल डूब गए हैं. घुटने तक पानी प्रवेश करने के कारण शवों के दाह संस्कार करने में काफी परेशानियां हो रही है. बता दें कि, गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है.
वहीं, जिले के कई नदियां लाल निशान को पार कर बह रही है. वहीं, पटना के कई ग्रामीण इलाके में बाढ़ का पानी घुस चूका है. जिसके बाद अब शहरी इलाके में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कल राजधानी का दौरा किया था. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं, पटना में सुरक्षा बांध समेत तमाम नदियों के तटबंधों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
Comments are closed.