बिहार में 27 से 29 जुलाई के बीच बाढ़ के बिगड़ सकते हैं हालात.
27 से 29 जुलाई के बीच बारिश का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव :मानसून विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बिहार में बाढ़ के हालात और बिगड़ सकते हैं. उत्तर बिहार के जिन जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है वहां अगले 4 से 5 दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं.मौसम विभाग के मुताबिक 27 से 29 जुलाई के बीच कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य सरकार को इस संबंध में अलर्ट मैसेज भेज दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग में भी उन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है जहां 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
अलर्ट के अनुसार किशनगंज अररिया कटिहार पूर्णिया सुपौल मधुबनी सीतामढ़ी दरभंगा पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण बिहार गोपालगंज मुजफ्फरपुर सहरसा मधेपुरा समस्तीपुर और खगड़िया जिला में भारी बारिश और कई जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.उधर बाढ़ प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से आज फिर से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. सेना के हेलीकॉप्टर शनिवार से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में फूड पैकेट्स की ड्रॉपिंग कर रहे हैं. लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
NDRF के द्वारा तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. सामुदायिक रसोई के जरिए लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के बाद एक बार फिर से सरकार की पेशानी पर बल पड़ गए हैं.
Comments are closed.