दिल्ली में 2013 के बाद अब पड़ी इतनी सर्दी, मंगलवार पूरे दिन ठंड से कांपते रहे लोग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत में रेकोर्ड़तोड़ ठण्ड पड़ रही है.दिल्ली में मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 2013 के बाद इस साल दिल्ली में इतनी भयंकर ठंड पड़ी है. ठंड के साथ ही साथ बारिश का रिकॉर्ड भी टूटा और 1901 के बाद इस साल जनवरी में सबसे अधिक बारिश हुई है.दिल्ली के लोग तापमान में भारी गिरावट के कारण मंगलवार पूरे दिन ठंड से कांपते रहे. धूप पिछले कई दिनों से गायब है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का कहना है कि दिन ठंडा तब होता है, जब किसी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान मैदानी इलाकों के लिए 10 डिग्री सेल्सियस से कम और पहाड़ी इलाकों के लिए 0 डिग्री सेल्सियस के बराबर या उससे कम होता है.गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में सुबह के समय कोहरे की स्थिति देखी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कोहरा तो सुबह रहेगा लेकिन जब तक झंडा फहराया जाएगा तब तक कोहरा छंट जाने की उम्मीद है.

दिल्ली में बारिश हो जाने के बाद ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में इस बार बारिश और ठंड दोनों का ही रिकॉर्ड बन रहा है.ठंड के साथ ही साथ बारिश का भी जनवरी महीने में रिकॉर्ड टूटा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस साल जनवरी में दिल्ली में कुल 88.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो 1901 के बाद से इस महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले राजधानी में 1989 में 79.7 मिलीमीटर और 1953 में 73.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

TAGGED:
Share This Article